शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. उन्होंने सड़क हादसे में घायल लोगों को खुद अपने गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे. दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला पार्क के पास मंगलवार की देर शाम एक सड़क हादसा हो गया था. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें ः MP अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन जारी, 50% के साथ फिटनेस सेंटर खोलने के आदेश, जानिए किसे मिली छूट क्या रहेगा बंद

बता दें कि एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान उसी रास्ते से गुजर रहे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठक कर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया. साथ ही उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को दिशा निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़ें ः MP अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन जारी, 50% के साथ फिटनेस सेंटर खोलने के आदेश, जानिए किसे मिली छूट क्या रहेगा बंद

गौरतलब है कि कृषि मंत्री अक्सर अपनी दरियाली दिली दिखाते रहते हैं. इसके पहले भी बीते दिनों इंदौर हरदा स्टेट हाईवे के ग्राम चापड़ा में तेज रफ्तार डंपर ने कार सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे के समय वहां से कृषि मंत्री कमल पटेल गुजर रहे थे. उन्होंने फौरन संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर पीड़ितों की मदद के लिए दौड़ लगा दी. उन्होंने घायलों को दुर्घटना ग्रस्त कार से उतारकर अपने काफिले में शामिल गाड़ियों से इलाज के लिए रवाना किया.

इसे भी पढ़ें ः मप्र में कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए 22 कैदी फरार, खुद राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को दी ये जानकारी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें