सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। सोरवा थाना क्षेत्र के अंधारकांच ग्राम में दो ग्रामीण अपने खेत के कुएं का गहरीकरण करने के लिए उतरे थे। अचानक मिट्टी धंसने से दोनों दब गए। चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल का मुआयाना कर गुजरात राज्य की रेस्क्यू टीम को तत्काल बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार कट्ठीवाड़ा तहसील के ग्राम अंधारकांच के पटेल फलियां में दो ग्रामीणों कुएं में उतरकर काम कर रहे थे। इस दौरान कुएं का कच्चा हिस्सा भरभराकर कर गिर गया। जिसमें राजन उम्र 28 पिता जनसिंह और सुखराम उम्र 32 पिता हिरिया निवासी पटेल फलियां मिट्टी धसने से कमर तक दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही सरपंच धुलसिंग और थाना प्रभारी योगंद्र मंडलोई दबबल सहित घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं कलेक्टर अभय बेडेकर भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गुजरात राज्य के छोटा उदयपुर की रेस्क्यू टीम को तत्काल बुलाया गया। रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक