निलेश भानपुरिया, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में इन दिनों गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं। कहीं बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। कई स्थानों पर सड़कें बह गईं और खेत लबालब हो गए। कई स्थानों पर आवागमन भी बाधित हुआ है।
VIDEO: बारिश में छाता लेकर दुल्हन को लेने निकला दूल्हा, बरसते पानी में जमकर थिरके बाराती
अलीराजपुर जिले में भी जमकर बारिश हो रही है। तेज बारिश ने चारों तरफ पानी-पानी कर दिया। नदी-नाले उफान पर हैं। कई गावों का शहर से संपर्क टूट चुका है। नगर की राक्सा नदी के पुल से पानी 4 फिट ऊपर बहा रहा है। इधर पटेल ब्रिज पूरी तरह जल मग्न होने से वहां खड़ी एक वैन फस गई, जिसको बड़ी मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर निकाला गया।
वहीं पंचेश्वर मंदिर स्थित मुक्ति धाम पर भी पानी भर गया। साथ ही नगर के इलाकों में निचली बस्ती में पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश से फिजा में ठंडक घुल जाने से लोगों को उमस से राहत मिल गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक