सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले (Alirajpur) में शासकीय राशन (ration) में हेराफेरी का मामला सामने आया है। जिसके बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने पीडीएस (PSD) के अनाज गबन (embezzlement) मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं मुख्य दोषी पर FIR दर्ज नहीं होने पर कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
दरअसल, बीते 6 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग (food department) ने पीडीएस के गेंहू से भरा दो ट्रक जब्त किया था। जब इस बारे में ड्राइवर (Driver) से पूछताछ की गई, तो उसने यह अनाज बेहड़वा के वेयर हाउस से भरकर गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) ले जाए जाने की बात कही थी। जिसके बाद खाद्य विभाग ने बेहड़वा वेयर हाउस (Warehouse) को सील (seal) करते हुए जांच शुरू की।
MP: वेयर हाउस में सेंधमारी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी कर चुके हैं सरकारी राशन
प्रारंभिक जांच में शासकीय उचित मूल्य के गेंहू में गबन का मामला सामने आने के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने 6 लोगों के खिलाफ आम्बुआ थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया। जिन 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उनमें वेयर हाउस प्रबंधक, दो ट्रांसपोर्टर, ट्रक ड्राइवर सहित जोबट के रहने वाले सुनील अग्रवाल का नाम शामिल है। इन आरोपियों के खिलाफ आवयश्यक वस्तु अधिनियम सहित आईपीसी (IPS) की धारा 406, 409 और 420 के तहत प्रकरण ( Case) दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
फिलहाल ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाकी सभी आरोपी फरार है। वहीं FIR में मुख्य आरोपी ट्रांसपोर्ट ठेकेदार का नाम नहीं आने के बाद कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल (Mahesh Patel) और कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल (MLA Mukesh Patel) ने कलेक्टर (Collector) को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्य दोषी ट्रांसपोर्ट ठेकेदार और संचालन करता नितेश अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने आरोपियों पर FIR दर्ज नहीं होने पर आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के होने वाले दौरे का विरोध कर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक