सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश केअलीराजपुर जिले में किसान सरकार की बजाय खुले में गेहूं और चना बेच रहे हैं. दरअसल मंडियों में गेहूं के ज्यादा दाम मिल रहे हैं और राशि का भुगतान भी तुरंत हो जाता है।  बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसानों का गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा ,लेकिन  समर्थन मूल्य 2400 रुपए होने से सरकार की जगह खुले बाजार में गेहूं चना बेचने को मजबूर है।

SDM बनने का सपना रह गया अधूरा: MPPSC नहीं हुआ क्लियर, महिला ने उठाया खौफनाक कदम

अलीराजपुर जिले में मात्र 280 किसानों ने अपना पंजीयन कराया, अब स्थिति यह बन गई है कि जिले में पांच केंद्र बंद होने की कगार पर है और एक केंद्र पर मात्र तीन किसान गेहूं लेकर पहुंचे हैं। किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिलने को लेकर जोबट विधायक सेना पटेल ने सरकार पर जमकर बरसी, यही हालात रहे तो सरकार का गेहूं और चना खरीदने का लक्ष्य कागजों पर सिमट कर रह जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H