सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक विवाहिता महिला से बर्बरता मामला सामने आया है. जहां चरित्र शंका में पति, देवर और जेठ ने महिला की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सोरवा थाना क्षेत्र की है. इस मामले में एसपी राजेश व्यास ने बताया कि विवाहिता पर चरित्र शंका में उसके पति, जेठ और देवर ने उसके साथ सार्वजनिक स्थान पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते हुए बर्बरता की है. वायरल वीडियो में सभी आरोपी विवाहिता से गाली-गलौज कर उसे अपमानित कर रहे है.

मदिरा लूटने की मची होड़, VIDEO: शराब से भरी कार पलटी, दो युवक घायल

वायरल वीडिया में देखा पीड़िता के साथ गाली-गलौच कर डंडे से पीटा जा रहा है. जबकि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन कर घटना की वीडियो बना रहे हैं. एसपी के अनुसार, घटनाक्रम का वीडियो कल संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर सभी आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

CM मोहन ने अधिकारियों को बांटे विभाग: इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किसे मिला सबसे ज्यादा पावर, किसका घटा वेटेज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m