सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल की इमारतें पूरी तरह से बदहाली का शिकार हो चुकी हैं। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। बावजूद इसके सरकार जिस तरह शिक्षा के स्तर को सुधारना चाहती है वह नहीं हो पा रहा है। कहीं स्कूल भवनों की कमी है तो कहीं शिक्षकों की कमी है।

एमपी में लव जिहादः शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू बताकर की शादी, धर्म बदलने दबाव डालने और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

ताजा मामला कनवाडा संकुल के ग्राम पहड़वा के तड़वी फलिये और वास्कले फलिये का है। यहां सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2011 में स्कूल भवन का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन नवनिर्मित स्कूल भवन निर्माण होने के पहले ही पुराना हो गया है। यहां के ग्रामीणों और शिक्षकों ने मिलकर चारदीवारी खड़ी की है और छत की जगह तिरपाल बांधकर 40 से अधिक बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। वहीं सड़क की व्यवस्था ना होने से बच्चों को खेत के पगडंडी रास्ते से होकर आना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना होता है।

स्कूल भवन को लेकर यहां के शिक्षकों द्वारा कई बार अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में लिखित और मौखिक सूचना भी दी। बावजूद अभी तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिससे नौनिहालों का भविष्य अंधकार में है।

MP में आज 15 लोगों की मौत: खंडवा में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ड्राइवर की दबने से मौत, पन्ना में तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुसा, चपेट में आया युवक

MP भीषण सड़क हादसे में 13 मौतः बैतूल में तवेरा और बस में टक्कर से 11 की मौत, दमोह में कार पलटने से दो पुलिस कर्मियों ने तोड़ा दम, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने जताया दुःख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus