सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट में आज मंगलवार को सांसद गुमान सिंह डामोर ने रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। साथ ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गुजरात के प्रतापनगर के लिए रवाना किया। इस दौरान लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Breaking: एमपी के दो आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का चहुमुखी विकास हो। विकसित भारत के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।

नगर निगम का विशेष सत्र बना लाफ्टर शो: किसी ने कहा मच्छी बाजार तो कोई बोला जहर दे दो, जानें इसकी वजह

सांसद ने आगे कहा कि जोबट से रेल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे। क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं, सब्जी, फल, दूध उत्पादन, कृषि उत्पादों के विक्रय करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, जोबट में ट्रेन सुविधा प्रारंभ होने से ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।

बहुचर्चित सरपंच मर्डर कांडः आरोपी इंदौर का PF कमिश्नर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 10 हजार का इनाम था घोषित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus