अलीराजपुर में बाइक सवार दंपति पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में घायल 108 चालक महेंद्र मंडलोई को गंभीर हालत में गुजरात के बडौदा रेफर किया गया है, जबकि उसकी पत्नी का जोबट में इलाज जारी है.

सुनील जोशी, अलीराजपुर/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार दंपति को बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे पति-पत्नी घायल होकर नीचे गिर गए. जिन्हें वहां से गुजर रहे अनिल हरवाल नामक युवक ने जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महेंद्र मंडलोई को जिला अस्पताल से गुजरात के बड़ौदा रेफर कर दिया गया, जबकि युवक की घायल पत्नी का इलाज जोबट अस्पताल में जारी है. घटना जोबट थाना क्षेत्र के रामपुरा की है. पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

महिला को बस ने कुचला

इधर, शहडोल में एक बुजुर्ग महिला को बस ने कुचल दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज लोगों ने रीवा से शहडोल मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. घंटो तक वाहनों के पहिए थमे रहे. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर परिजनों को शांत करवाया.

हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टंकी तिराहे के पास हुआ.रीवा से शहडोल आ रही दीपक ट्रेवेल्स की यात्री बस ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे से नाराज लोगों ने स्टेट हाइवे रीवा शहडोल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. रहवासियों का कहना है कि बस ड्राइवर की लापरवाही से महिला की जान गई है. एक सप्ताह के अंदर इस प्रकार की यह तीसरी घटना है. बस ड्राइवर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी तेज रफ्तार से बस चलाते हैं. हालांकि हंगामा की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus