सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में ‘जल गंगा संवर्धन’ के तहत कुएं, बावड़ी और नदी का सर्वे कर जन सहयोग से इनका जीणोद्धार किया जाएगा। ऐसे में कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अपने आसपास इस तरह की संरचना को उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी साझा करने के लिए कहा गया है।

कलेक्टर ने मुताबिक, इस काम में लोगों का जुड़ाव और भागीदारी के लिए समाजसेवी संस्थाओं धार्मिक संगठनों गैर सरकारी संस्थाओं और दानदाताओं की मदद भी ली जाएगी। संबंधित विभाग के इंजीनियर की टीम भी बावड़ी को जायजा करेंगे। ताकि भूजल के स्तर में सुधार हो। मृत पड़े कुए और बावड़ियों को पुनर्जीवित किया जा सके।

पुलिस की गुंडागर्दी: दुकान बंद कराने पहुंचे SI ने काउंटर में मारी लात, घटना CCTV में कैद   

गौरतलब है कि इस अभियान के तहत नदी, तालाब, कुंए, बावड़ी की साफ-सफाई कर, जनसामान्य में जल के प्रति चेतना बढ़ाने के लिए गतिविधियां संचालित की रही है। जल गंगा संवर्धन अभियान गंगा दशहरा यानी 16 जून तक चलेगा। अभियान का समापन 16 जून को गंगा दशहरे के अवसर पर उज्जैन में होगा।

यूपी पुलिस का MP में अनोखा अंदाजः आरोपी के घर के सामने ढोल बजाकर नोटिस किया चस्पा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H