चंडीगढ़। लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संसद में केंद्र से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने आवाज उठाई है की तुरंत निर्णायक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा की कई समय से यह आतंक मचाया है जो सही नही हैं।लोकसभा में जेल में लॉरेंस के साक्षात्कार का मुद्दा भी वड़िंग ने उठाया। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई देशभर में आतंक का पर्याय है।

सिद्धू का उठाया मामला

अमरिंदर ने कहा की वह जेल से बड़ा आपराधिक नेटवर्क चलाता है। उसने जेल में रहते हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकियां दी।

वड़िंग ने केंद्र से इस खतरे को समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाने की मांग की। यह एक बड़ा खतरा है जो देश को दीमक की तरह खाता है। इस लिए इस आतंकी के खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए।