सुजान सिंह, अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सांसद नकुलनाथ की सभा के किसान संघर्ष समिति और ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। उन्होंने नहर और पीने के पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। वहीं सांसद ने ग्रामीणों को समस्या निराकरण का आश्वासन दिया है।
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिरेटी में सांसद नकुलनाथ की जनसभा के सामने ग्रामीण और आसपास के 15 ग्रामों के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का बैनर लगाकर अपनी-अपनी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में नहर का काम शुरू हो गया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से यह काम कई दिनों से बंद है। जिसकी वजह से हमें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है, वहीं दूसरी ओर पीने के लिए पानी की भी काफी समस्या हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमें 2 किलोमीटर दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है, जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है। इन सभी मांगों को लेकर ग्रामीणों सांसद की सभा के सामने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का बैनर लगाकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस दौरान जब सांसद नकुलनाथ जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और सीधे आंदोलन कर रहे ग्रामीण और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगाा।
कलेक्ट्रेट में किसान ने खाया जहर: रो-रो कर मदद मांगती रही पत्नी, तमाशबीन बने रहे गार्ड और अन्य लोग
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा, यह आंदोलन जारी रहेगा और आगामी दिनों में हम लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक