सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा )। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चीमौआ में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान है। लगातार दो दिनों से किसानों के पालतू मवेशियों को शिकार बना लिया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुए की तलाश में जुट गई है।

MP में रंग पंचमी की धूमः शुजालपुर में जमकर उड़े रंग गुलाल, देपालपुर में महिलाओं ने थाली बजाकर मनाया पर्व, युवा जमकर थिरके

जानकारी के मुताबिक चीमौआ गांव में तेंदुए की आतंक से ग्रामीण काफी पेरशान है। क्षेत्र में लगातार दो दिनों से किसानों के पालतू मवेशियों पर जानलेवा हमला कर शिकार कर रहा है, वहीं कई मवेशियों को घायल भी कर रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि लोग अपने खेतों और नदी किनारे जाने से डर रहे है। लोगों में इतना डर हो गया है कि वे रात के समय बाहर निकल नहीं पा रहे है। उन्होनें बताया कि ग्राम पिंडरई डबीर गांव में दो मवेशी को शिकार बना लिया है, वहीं एक मवेशी को घायल कर दिया है। गांव वाले अब मवेशियों को घरों के बाहर बांधने से डर रहे हैं।

प्रेम विवाह के बाद परिजन बने जान के दुश्मनः CM हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहत, उल्टे अधिकारी परेशान कर रहे, युवती ने VIDEO जारी कर सुनाई आपबीती 

फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। ग्रामीणजन और किसानों ने वन विभाग के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए की कोशिश में जुट गई है, लेकिन तेंदुआ वन विभाग की गिरफ्त से बाहर है। विभाग के आला अधिकारी दो दिनों से तेंदुए को पकड़ नहीं पाए, जिससे वह लगातार क्षेत्र में शिकार कर रहा है।

कैदियों की पारिश्रमिक राशि बढ़ेगीः गृह मंत्री ने किया ऐलान, टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए 2 युवकों को छोड़ा, कांग्रेस के राजभवन घेराव पर नरोत्तम का तंज, बोले- दुबई में रहकर आंदोलन की रूपरेखा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus