सुजान सिंह, अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर है। बाढ़ से हादसे की कई भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। इस बीच छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बेजुबान और इंसानों के बीच खूबसूरत रिश्ते को बयां कर रहा है। यहां डूबते बैल को बहने से बचाने के लिए एक किसान उफनती नदी में कूद गया। लेकिन जब वह खुद बहने लगा तो बैल ने अपने सींग के सहारे उसकी जान बचाई।
अमरवाड़ा के हर्रई में जानवरों की वफादारी देखने को मिली है। दरअसल, राजढाना गांव में उफनती शक्कर नदी में एक बैलगाड़ी बह गई थी। लेकिन मौके पर मौजूद किसान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी से बैलों की और खुद की जान बचाई।
बताया जा रहा है कि यह दिल दहला देने वाली घटना तेज बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से हुई। किसान अपनी बैलगाड़ी के साथ नदी पार कर रहा था।तेज बहाव में बैलगाड़ी बह गई। लेकिन उसने साहसिक निर्णय लेते हुए बैलों को गाड़ी से अलग कर उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बैलों को बचाते हुए दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने किसान की बहादुरी की सराहना की है। प्रशासन से इस प्रकार के खतरनाक घाटों पर पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें