
सीतापुर. इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले को लेकर सांसद आनंद भदौरिया ने सोमवार को लोकसभा में इस मद्दे को उठाया. उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच (CBI investigation) कराने की मांग की है. वहीं परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की अपील है. इसके साथ ही उन्होंने निर्दोष लोगों को गलत तरीके से फंसाने की बात पर चिंता भी जताई. हालांकि इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये राज्य का मामला है वहां मांग करना.

बता दें कि बीते 8 मार्च, शनिवार दोपहर लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र बाजपेई की बाइक को टक्कर गिराया. फिर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए. पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या को लेकर डिप्टी सीएम ने कही कार्रवाई करने की बात, बोले- फास्ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे मामला, मायावती को लेकर साधी चुप्पी
10 दिन पहले मिली थी धमकी
पुलिस के मुताबिक तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी है. वहीं एक बुलेट कपड़ों में फंसी मिली है. अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक राघवेंद्र को शनिवार दोपहर किसी व्यक्ति का फोन आया. बात करने के बाद राघवेंद्र घर से निकला था. जिसके कुछ देर बार राघवेंद्र को गोली मारे जाने की सूचना मिली. परिजनों का कहना है कि राघवेंद्र की खबर को लेकर उन्हें करीब 10 दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें