कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। काम की धीमी गति पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पूरी सुविधा मिले इसका ध्यान रखा जाए, यह निर्देश भी दिए।
सांसद ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। 145 साल पुराने स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के तौर पर डेवलप किया जा रहा है। स्टेशन का पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं, लेकिन पुनर्विकास का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। टेंडर की शर्तों के अनुसार यह काम 2024 तक पूरा होना था, लेकिन अभी 40 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका है। स्टेशन का काम हैदराबाद की कंपनी केपीसी इंफ्रा के द्वारा कराया जा रहा है। कंपनी को सांसद ने हिदायत दी है कि काम की गति बढ़ाई जाए और यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। स्टेशन बनने के बाद लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। स्टेशन के अंदर एक बड़ी पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें हजारों गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था है।
अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ धक्का-मुक्की: 20 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक