शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां आवारा कुत्ते के काटने से एक और मासूम की मौत हो गई. 15 दिन पहले मासूम को कुत्ते ने काटा था. जिसे इलाज के लिए भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन 4 साल के सिमोन की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई.
दरअसल, पूरी घटना आशिमा मॉल के पास की है. जहां कटारा हिल्स लहारपुर इलाके के रहने वाले 4 साल के सुलेमान को आवारा कुत्ते काट लिया था. बताया जा रहा है कि मां निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रही थी, उसी दरमियान मासूम को आवारा कुत्ते ने काटा था.
जिसके बाद परिजनों ने तबीयत बिगड़ने के बाद सिमोन को अस्पताल में भर्ती कराया था. रेबीज का इंजेक्शन लगने के बाद भी सुलेमान की मौत हो गई. सिमोन को कुत्ते ने पैर में काटा था. बता दें कि 13 दिन में कुत्ते के काटने से बच्चों की मौत की दो घटनाएं सामने आई है.
गौरतलब है कि भोपाल के मिनाल इलाके में भी आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया था. कुत्तों ने से नोच कर मार डाला था. बच्चे का एक हाथ काटकर अलग कर दिया था. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हाहाकार मच गया था. घटना के बाद मामले में FIR भी दर्ज हुई थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक