न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत दैखल में स्कूल भवन निर्माण के लिए आई राशि की बंदरबांट करने पर अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया ने बड़ी कार्रवाई की गई है। अपर कलेक्टर ने दो पूर्व सचिवों को जेल भेज दिया है। वहीं पूर्व सरपंच फरार हो गया।
11.5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला: CGST की टीम ने आरोपी श्याम कुमार को किया गिरफ्तार
दरअसल, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचातय दैखल में वर्ष 2012-13 में माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि का गलत तरीके से आहरण किये जाने पर अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया ने म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा 2 के तहत जेल वारंट निकालते हुए तत्कालीन सचिव विजय गुप्ता और रामखेलवान साहू पिता शिव प्रसाद साहू को जेल भेज दिया। वहीं पूर्व सरपंच रमेश सिंह पिता चैन सिंह वसूली की राशि जमा करने की बात कहकर मौके से फरार हो गया।
बता दें कि माध्यमिक शाला भवन के निर्माण कार्य के लिए 7 लाख स्वीकृत हुआ था। लेकिन सचिव-सरपंच 1 लाख 82 हजार 624 रुपये के अधिक की राशि निकाल कर डकार गए। जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने तीनों को राशि जमा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पूर्व सरपंच रमेश सिंह ने 45 हजार जमा कर दिए थे। लेकिन दोनों सचिवों ने राशि जाम नहीं की। साथ ही पूर्व सरपंच ने भी शेष राशि 15 हजार 875 जमा नहीं की, जिससे तीनों को 28 मार्च 2023 तक रुपए जमा कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। फिर भी तीनों उपस्थित नहीं हुए। जिससे अपर कलेक्टर अनूपपुर ने दोनों पूर्व सचिवों के खिलाफ जेल वारंट बनाते हुए जेल भेज दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक