न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में जमीनी विवाद में दो महिलाओं की हत्या के मामले के 3 आरोपी छोट्टन रजक, उसकी पत्नी सुघरी और बेटे भरत रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहड़ोल जोन ADGP ने आरोपियों पर 30 हजार के इनाम की घोषणा की थी. जमीनी विवाद में मंगलवार को आरोपियों ने पड़ोसी जयंती प्रजापति और ताराबाई (सास-बहू) पर धारदार हथियार से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी थी.

अनूपपुर में खूनी संघर्ष: जमीन विवाद में 2 महिलाओं की हत्या, ग्रामीणों ने चक्का जाम के बाद घर में लगाई आग, एडीजीपी ने 30 हजार इनाम का किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय पर झगड़ा चल रहा था. मंगलवार सुबह भी विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी के परिवार ने अपने ही घर के सामने धारदर हथियार से महिलाओं की निर्मम हत्या दी थी. मरने वालों में 56 वर्षीय तिहारा बाई और जानकी बाई 36 वर्षीय शामिल है.

नौरादेही बना मप्र का 7वां टाइगर रिजर्व: देश का सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व वाला बनेगा राज्य, जल्द जारी होगी अधिसूचना

बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं खेत से जब घर आ रही थी, तभी सड़क किनारे आरोपी घर के सामने रोककर झगड़ा करने लगा और हाथ में कुल्हाड़ी रखा था. सबसे पहले जानकी के ऊपर हमला किया. जिससे घर के सामने ही वह दम तोड़ दी. यह देख तिहारा बाई ने भागने का प्रयास किया. जैसे ही वह सड़क पर पहुंची आरोपी ने कुल्हाड़ी से ऐसा प्रहार किया कि वह भी सड़क पर गिरकर ढेर हो गई.

इस वारदात के बाद परिवार और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे में चक्का जाम किया. सड़क से ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. शहडोल संभाग के एडीजीपी डीसी सागर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों का हाल जानने पहुंचे. जिला चिकित्सालय अनूपपुर आरोपियों के ऊपर 30 हजार का इनाम घोषित किया था. अब दूसरे ही दिन पुलिस ने आरोपी छोट्टन रजक, उसकी पत्नी सुघरी और बेटे भरत रजक को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus