न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। छतीसगढ़ से मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) के वन परिक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट के वार्ड नं. 4 बचहा पहुंचे हाथियों के समूह (group of elephants) ने मंगलवार को एक ग्रामीण को कुचला दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर हाथियों की मौजूदगी के कारण शव तक नहीं पहुंचा जा सका। देर शाम हाथियों के समूह के जाने के बाद वन विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हाथियों का समूह घर के आंगन में लगे फल और सब्जियों को भी नुकसान पहुंच रहे है। हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।
जिले में लंबे समय से छत्तीसगढ़ के हाथियों का दल अनूपपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आकर उत्पात मचा रहे है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके वन मंडलाधिकारी, एसडीओ, वन परिक्षेत्र अधिकारी, जैतहरी थाना से उप निरीक्षक, वन्यजीव संरक्षक, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और पटवारी पहुंचे।
ग्रामीण जनों को हाथियों के समूह से दूर रहने और अपने घरों को सुरक्षित करने के लिए मुनादी कराई गई है। बचहाटोला कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया है। हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन अमला और जैतहरी पुलिस की ओर से सतत निगरानी रखी जा रही है।
दूल्हे ने कर दिया ये कांडः शादी के दूसरे ही दिन पहुंचा जेल, जानिए क्या है मामला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक