न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने 37 टन कोयला जब्त कर तीन लोगों को गिफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4)/ 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांडा में स्थित एक भूमि पर करीब 37 टन कोयला का अवैध भंडारण किया गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कोयला जब्त करते हुए आरोपी राहुल उम्र 25 पिता संतोष गोस्वामी निवासी ग्राम खांडा, सुनील उम्र 22 पिता रामप्रसाद महरा निवासी ग्राम खांडा, और पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ रंगा निवासी बरबसपुर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने ग्राम खांड़ा में कोयला का अवैध भंडारण कर उसकी बिक्री किए जाने की लगातार शिकायत मिली रही थी।
अस्पताल के बाहर दो पक्षों में विवाद: जमकर चले लात-घूंसे और पत्थर, वीडियो वायरल
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम खांड़ा स्थित सीताराम होटल के पीछे स्थित खाली पड़े भूमि पर दबिश देते हुए कोयला के अवैध भंडारण पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए राहुल गोस्वामी और सुनील महरा को पकड़ा और पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि ग्रामीणों से कोयला खरीद कर उसे उक्त स्थल पर एकत्रित करते थे। उक्त कोयले को पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ रंगा को बेचते थे, जो उसे बाद में ट्रकों के माध्यम से बिक्री किया जाता था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त 37 टन कोयला को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नन ट्रेनिंग सेंटर से नाबालिग लड़की गायब: परिजनों की शिकायत पर जांच करने पहुंची बाल आयोग की टीम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक