न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले में भ्रष्ट कर्मचारियों पर अपर कलेक्टर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनपद जैतहरी की सिवनी ग्राम पंचायत में लोकधन की राशि ख्यानत करने पर अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया ने पूर्व सरपंच पूरन कोल और सचिव विजय पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व सरपंच व सचिव को गिरफ्तार कर 25 अप्रैल को पेश किए जाने के लिए थाना प्रभारियों को कहा गया।
दरअसल, ग्राम पंचायत सिवनी में वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 और 2017-18 में परफॉर्मेंस ग्रांट जनपद मद से स्वीकृत जनपद जैतहरी कार्यालय के मीटिंग हॉल में अतिरिक्त कक्ष लागत 14 लाख, पीसीसी रोड जनपद कार्यालय जैतहरी से सिवनी मेन रोड लागत 7.40 लाख, सार्वजनिक रंगमंच और चैनलिक फैन्सिग निर्माण लागत 5.55 लाख के कार्यों में वित्तीय अनियमितता मिली है। इसकी जांच 25 जनवरी 2020 को कराई गई थी।
ससुर ने किया बहू से दुष्कर्म: प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ‘दुराचारी’ के मकान को तोड़ा
जिसके बाद सिवनी पंचायत में वर्ष 2016-17 में कई निर्माण कार्यों में मूल्याकंन से अधिक कुल राशि 18 लाख 66 हजार 384 की राशि दुरूपयोग किया है। उसके बाद पूर्व सरपंच पूरन कोल और तत्कालीन सचिव विजय पटेल को वसूली की बराबर-बराबर राशि कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर में जमा करने के निर्देश दिए। जिन्हें अंतिम सुनवाई का अवसर भी दिया गया, लेकिन पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव ने राशि जमा नहीं की। उस पर जिला पंचायत सीईओ ने दोनों के खिलाफ म.प्र. पंचायतराज और ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
खबर का असर, 2 कर्मचारी निलंबित: मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए अधिक राशि लेने पर कार्रवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक