न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है ,जो काली टी शर्ट और लोवर पहनकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। गिरोह के दो सदस्य रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़े है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने लाखों कीमत की चोरी की 10 बाइक जब्त कर कार्रवाई की है। गिरोह के सदस्यों ने चोरी की बाइक को अपने घर के पीछे लगे तंबू में छिपाकर रखा हुआ था।
Jabalpur Crime News: युवक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या, मर्डर को दुर्घटना बनाने की गई साजिश, FIR दर्ज
दरअसल इन दिनों बाइक चोर गिरोह ने अनूपपुर में पुलिस के नाक में दम कर रखा था। लगातार हो रही बाइक चोरी से न केवल लोग परेशान थे, बल्कि पुलिस भी परेशान थी। लगातार हो रही बाइक चोरी की शिकायत पर अनूपपुर एसपी ने बाइक चोर को पकड़ने के निर्देश दिए थे। जिस पर एक्शन मूड में आई पुलिस ने बाइक चोरी की पतासाजी में जुटी तो पता लगा कि एक व्यक्ति सी सेक्टर तिराहा के पास काले टी-शर्ट और लोवर पहने चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है।
MP में B.Ed-D.Ed फर्जीवाड़ा: 6 कॉलेजों पर STF ने दर्ज की FIR, NCTE और जीवाजी यूनिवर्सिटी को नोटिस
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच चोरी की बाइक बेच रहे शख्स को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी घनश्याम बैगा उर्फ दादी के साथ मिलकर बाइक चोरी किया था। सभी बाइक चोरी करना स्वीकार कर साथ ही उसने बताया कि वह कुछ चोरी की बाइक को अपने घर के पीछे तंबू में छिपाकर रखा है। जिस पर पुलिस ने दोनों बाइक चोरों पर कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में रामनगर थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया की दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई हैं, आगे की विवेचना जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक