न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। एक तरफ मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार नई नई सौगात दे रही है तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता आदिवासियों के साथ अत्याचार करने से नहीं चूक रहे है। हाल में हुए सीधी जिले में एक आदिवासी के साथ पेशाब कांड की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सत्ता के नशे में चूर एक भाजापा युवा मोर्चा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने सड़क हादसे का शिकार हुए आदिवासी साथी की चप्पल से पिटाई कर दी।

22 सितंबर को इंदौर में नो कार डे: पर्यावरण संरक्षण के लिए कलेक्टर ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल का किया आग्रह

सड़क हादसे के शिकार शख्स का सड़क के किनारे शव पड़ा था ,जिसका साथी उसके शव की देखभाल कर राह था। उधर नेता जी उस आदिवासी की चप्पल से पिटाई कर रहे थे। नेता के चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

फायरिंग कर फैलाई दहशत: नेपाली गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, धारदार हथियार और पिस्तौल बरामद

बता दें अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के बीच ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर मोटरसाइकिल चालक बरनू सिंह गोंड अपने एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह के साथ आ रहा था। तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लोडकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 2211 ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध भोमा सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, तभी मौके पर पहुंचे भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश दीक्षित ने मृतक के साथी बरनू सिंह गोंड जो कि अपने साथी मृतक भोमा सिंह की देखभाल कर रहा था, उसे चप्पलों से पीटने लगे। हालांकि इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।

एमपी चुनाव से पहले बड़ा दांव: प्रदेश सरकार किसानों को देगी बड़ी सौगात, कल मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को लेकर होगा कार्यक्रम

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आदिवासी की चप्पलों से पिटाई करते हुए नेता का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस पूरे मामले में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि राठौड़ ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। मंडल अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। दोषी पाए जाने पर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus