न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में आदिवासी समाज के भोले-भाले लोगों को इसाई मिशनरी के लोगों के द्वारा पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। ताजा मामला जिले के कोतमा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां मिशनरी के लोगों ने एक आदिवासी परिवार को लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

1 अप्रैल को भोपाल आएंगे पीएम मोदी, जानिए मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम

दरअसल, कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी के रहने वाले रवि पिता धूरा अगरिया ने थाने मेंं शिकायत करते हुए बताया कि विनोद चौधरी और प्रेमलाल पाव मेरे घर आए और बाइबिल दिखाकर बोले कि तुम लोग ईसा मसीह की शरण में आ जाओ। दोनों ने 25 हाजर रुपए देने का लालच भी दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अस्पताल की सुविधा मिलने का भी प्रलोभन दिया। रवि का आरोप है कि धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दोनों ने डराया-धमकाया भी। जिसकी वजह से पूरा परिवार डरा सहमा है। पीड़ित की शिकायत पर कोतमा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 एवं 5 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्यार में पड़ी मार !: प्रेमिका के परिजनों ने युवक को अगवा कर पीटा, 3 लोगों पर FIR

बता दें कि 5 दिन पहले 23 मार्च को भी जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया था। इसमें कोतमा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र में बाहरी लोग धर्मांतरण कराने आए थे। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंचा था। इस मामले में एक महिला ने भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक सिंह समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी।

घूसखोरी: 4 हजार में पटवारी ने बेचा ईमान, लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन का कहना है कि थाना कोतमा में एक धर्म परिवर्तन कराने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई हैं। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

VIDEO: गर्भवती बहन और भाई के साथ मारपीट, वाहन निकालने को लेकर हुआ था विवाद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus