न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में शिक्षा की क्‍या हालत है इस बात का अंदाजा अनूपपुर जिले के पोंड़ी शासकीय विद्यालय को देखकर लगाया जा सकता है. यहां छात्रों को शिक्षा ग्रहण कराने की बजाय उनसे स्कूल की साफ-सफाई कराई जा रही है. स्कूल में बच्चों से साफ-सफाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पोड़ी में शिक्षक समय पर नहीं आते, हरदिन शिक्षक लेट से स्कूल आते हैं और बच्चों से झाड़ू लगवाकर साफ-सफाई कराते हैं. वहीं बच्चों का कहना है कि स्कूल के जिम्मेदारों के कहने पर वो साफ-सफाई करते हैं, यह उनका रोज का काम है. छात्रों का यह भी कहना है कि शिक्षक समय पर नहीं आते और स्कूल में पढ़ाई भी नहीं होती है. साथ ही मीनू के आधार पर मध्यान भोजन भी नहीं दिया जाता है.

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अप्रैल से बंद हो जाएगी रात की फ्लाइटें, जानिए वजह

इधर, इस पूरे मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों से साफ-सफाई कराना गलत है. चपरासी नहीं होने की वजह से साफ सफाई करा दिए होंगे. इसकी जांच करवाई जाएगी.

VIDEO: लव जिहाद रोकने ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड आई आगे, जानिए काजियों से क्या अपील की

सरकार भले ही सरकारी स्कूल के बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधा देने का दम भर रही हो, लेकिन कई स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे साफ-सफाई करवाते हैं. ऐसे में खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इन स्कूलों में किस तरह शिक्षा का बंटाधार किया जा रहा है.

NFHS-5 2016-2021 की SAM रैंकिंग जारीः अति कुपोषित बच्चों की हालत में सुधार पर ग्वालियर ने लगाई लम्बी छलांग, प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus