![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दहेज में एलईडी, डनलप के गद्दे और बाइक न मिलने पर दहेज लोभी पति-देवर और ससुर ने मिलकर नवविवाहिता की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी में 10 नवंबर को 23 वर्षीय नवविवाहिता रेखा केवट का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका मिला था। उसके गले में चोट के निशान थे। जिसकी शिकायत मृतिका के पिता कामता प्रसाद केवट निवासी देवगवा ने थाने पर दर्ज कराई थी और आशंका जताई थी कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है।
पिता के आरोपो पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो यह पाया कि मृतिका के पति मोहन लाल केवट ने अपने पिता बिहारी और भाई तेजभान के साथ मिलकर शादी के बाद दहेज में LCD टीवी, डनलप के गद्दे, बाइक और जमीन ना मिलने पर लगातार नवविवाहिता को पेरशान कर रहे थे। और 10 नवंबर को तीनों ने मिलकर साड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/11/download-21-1024x576.jpg)
भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया कि जांच के लिए एसडीओपी की अगुवाई में बनाई गई टीम ने यह पाया कि रेखा केवट की दहेज के लिए हत्या की गई है। उसके पत-देवर औस ससुर ने गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने तीनों पर धारा 302, 304 बी के तहत केस दर्ज करते हुए उनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
MP Road Accident: अनुकंपा नौकरी ज्वाइन कर लौट रही महिला और उसके भाई को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक