न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (ANUPPUR) जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर 42 प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है। डीईओ ने तीन दिन के अंदर नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति का काम नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Super Exclusive VIDEO: मध्यप्रदेश को आज मिलेगी पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की सौगात, जानिए ट्रेन की विशेषताएं और रोचक तथ्य

दरअसल, शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 01 से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो ने जिले के 42 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को तीन कार्य दिवस के अन्दर उक्त कार्यों को पूर्ण कर समक्ष में उपस्थित होकर कार्य की प्रगति से अवगत कराने को कहा है। उन्होंने नोटिस में संबंधितों को आगाह किया है कि काम ना होने की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया: PM Modi के Bhopal दौरे पर एक्शन, जानिए वजह

इन प्राचार्यों को नोटिस

डीईओ ने जिन 42 प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें हायर सेकेण्डरी स्कूल चचाई, कन्या पोंड़ी, जमुना कालरी, कन्या अनूपपुर, करौंदी, बेनीबारी, चोलना, वेंकटनगर, कन्या बदरा, लखौरा, कोठी, दमेहड़ी, लतार, भाद, जैतहरी, राजनगर कालरी, सकरा, पसला, गिरारी और हाईस्कूल पटनाकला, देवगवां, पड़मनिया, बिलासपुर, अमगवां, इटौर, रेउसा, पठैती, खम्हरौध, खांटी, पोंड़की, लीलाटोला, देवहरा, लेढ़रा, बैहाटोला, धिरौल, पथरौड़ी, देवरी, फुनगा, ताली, राजेन्द्रग्राम विद्यालय शामिल हैं।

इंदौर हादसे पर सियासत: युवा कांग्रेस ने शंकर लालवानी को ठहराया दोषी, सांसद को कफन देने पहुंचे पदाधिकारियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus