न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। लालफीताशाही अधिकारी की प्रताड़ना का एक मामला अनूपपुर जिले के वन विभाग से सामने आया है। जंहा डीएफओ की प्रताड़ना से तंग एक डिप्टी रेंजर ने घर के कुएं में कूद का आत्महत्या कर लिया था। रेंजर के  परिजनों ने डीएफओ की प्रताड़ना से आहत होकर रेंजर मौत को गले लगाने का आरोप लगाया था। इसी दौरान  विभाग ने डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया। 

IAS पत्नी से प्रताड़ित हुए महाभारत के श्रीकृष्ण, मानसिक प्रताणना का लगाया आरोप

अनूपपुर जिले के .एफ.ओ. (वन मंडल अधिकारी) अनूपपुर सुसील कुमार प्रजापति ने वन परिक्षेत्र बिजुरी के रामनगर डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी को किसी मामले में सस्पेंड कर दिया था, जिससे मानसिक तनाव के कारण डिप्टी रेंजर ने अपने  घर पर बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद परिजनों ने डीएफओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। 

दलित महिला को दबंगों ने बेरहमी से पीटा: पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, न्याय की गुहार लेकर SP ऑफिस पहुंची पीड़िता

इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद विभाग ने डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया। बता दें कि डीएफओ पर पूर्व में भी रेंजरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगते रहे है। वहीं  इस पूरे मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि पुलिस के समक्ष मामला आया है। मामले की जांच की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H