न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश की अनूपपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कटिंग के लिए जा रही भैंस को छुड़ाते हुए ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया हैं। ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भैंसों को भरा गया था। ट्रक चालक ने बताया कि यह भैसों को सतना ले जाया जा रहा था।

दरअसल, जिले में पशु तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की है। इसके बाद भी तस्करी लगातार जारी है। पुलिस को लगातार मुखबिर के माध्यम से सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर अनूपपुर जिले के फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत पशु तस्करी के उद्देश्य से ले जाये जा रहे ट्रक संख्या MP16H0560 को पुलिस ने टीम बनाकर पकड़ा और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

किसान से रिश्वत लेना पड़ा भारी: सहायक समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने 4 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

इस ट्रक में 18 भैंसा (पड़वा ), 2 भैंस और एक मृत अवस्था में भैंसा (पड़वा) ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी जानवरों को छुड़ाया। ट्रक चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश यादव पुत्र संतराम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी जिला बांदा उत्तरप्रदेश बताया। ड्राइवर ने बताया कि मोहम्मद राशिद सतना निवासी के कहने पर परिवहन कर रहा था।

नशे के गिरफ्त में शहर के युवा: 20 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, डिलीवरी देने आए थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक जब्त मशरूका में ट्रक की कीमत 15 लाख और भैंसो की कीमत करीब 5 लाख है। ट्रक के साथ पकड़े गए ट्रक चालक ने बताया की वह इन्हे सतना ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालक और वाहन मालिक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus