न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। वहीं अनूपपुर से अमलाई के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से चंदास नदी स्थित अण्डर ब्रिज तिराहा से अमरकंटक तिराहा तक मार्ग को 29 मार्च से एक माह के लिए बंद कर दिया गया है.

ACS सुलेमान का विवादित बयानः कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के सवाल पर बोले- स्वास्थ्य विभाग का काम लाशें गिनना नहीं, कांग्रेस ने की इस्तीफा देने की मांग, BJP ने किया पलटवार

यातायात के सुगम संचालन के लिए जिला प्रशासन ने यातायात एडवायजरी जारी की है.

जैतहरी में संचालित मोजर बेयर पावर प्लांट जाने के लिए भारी वाहन बुढार से धनपुरी ओसीएम होते हुए अमरकंटक तिराहा से मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी जाएंगे।वहीं वापसी के दौरान भी इसी मार्ग का उपयोग किया जाएगा।

वहीं अनुपपुर से राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, जैतहरी और बिलासपुर की ओर जाने वाले वाहन मेडियारास होते हुए धिरौल चौराहा से मैदा फैक्ट्री के पास से अमरकंटक तिराहा से जाने की व्यवस्था की गई है.

जैतहरी से शहडोल की ओर जाने वाला ट्राफिक अमरकंटक तिराहा होते हुए सकरा तिराहा से देवहरा » चचाई » अमलाई होते हुए शहडोल की ओर जायेगा

अनुपपुर में कागजों में साफ-सफाई!
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक ओर जहां स्वछता अभियान के तहत प्रदेश को नंबर वन बनाने का सपना देख रहे हैं वहीं दूसरी ओर अनुपपुर नगरपालिका सीएम के इस सपने पर पानी फेरते नजर आ रही है. अनूपपुर शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियां बजबजा रही हैं. यहां सिर्फ कागजों में ही साफ-सफाई दिख रही है.

जिला मुख्यालय नगरपालिका अनुपपुर में बैठे अधिकरी सीएम के स्वछता सर्वेक्षण 2022 में प्रदेश को नंबर वन लाने में रोड़ा बन रहे हैं. शहर में साफ-सफाई के नाम पर केवल झाड़ू लगवा कर जिम्मेदारी पूरी कर ली जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा केवल कागजों में ही साफ-सफाई कराई जा रही. हकीकत में गंदगी का अंबार लगा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus