न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा व कोलमी में न्यू जोन कंपनी की ओर से किसानों की भूमि अधिग्रहण किए जाने के लगभग 12 वर्ष बीत गए । उसके बावजूद अब तक किसानों को रोजगार नहीं दिए गया। जिसको लेकर आज सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर से जमीन वापस दिलाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें जमीन वापस नहीं मिलता, विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करेंगे। किसानों का कहना हैं कि भूमि पर भी उनका मालिकाना हक न होने से वह खेती भी नही कर पा रहे हैं और ना ही उनके बच्चों को रोजगार मिला हैं।
सन 2010 में ग्राम रक्सा तथा कोलमी में लगभग 1300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिसके 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक ना तो न्यू जोन कंपनी की ओर से यहां ताप विद्युत परियोजना प्रारंभ नही की गई और ना ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिल पाया। किसानों का कहना है कि पावर प्लांट की स्थापना के लिए अब तक कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण किसानों का एकमात्र सहारा उनकी भूमि कंपनी प्रबंधन की ओर से ले ली गई। वहीं अब 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद पावर प्लांट की स्थापना नहीं हो पाई, जिसके कारण किसानों को रोजगार भी नहीं मिल पाया है। जिसके कारण किसानों के सामने भूखे मरने की स्थिति आ गई है। ऐसे में किसानों की दयनीय दशा को देखते हुए प्रशासन से किसानों की भूमि कंपनी प्रबंधन से वापस दिलाए जाने की मांग की गई है।
महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी: सिर धड़ से गायब, शिनाख्त में जुटी पुलिस
ग्राम रक्सा व कोलमी में 1000 से अधिक मतदाता है। उन्होंने कहा कि हम 12 सालों से दर-दर भटक रहे हैं। कई बार खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह को भी ज्ञापन दिया ,लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर हम अब एक बार फिर 2023 चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक