नयामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में हज यात्रा के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसके बाद बिजुरी पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने उसे रकम दे दी थी, जिसके बाद भी उनकी हज यात्रा नहीं हुई और वे मुंबई में ही भटकते रहे।  

दरअसल बिजुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स को हज यात्रा करवाने का झांसा देकर उनसे 12 लाख रुपए की धोखाधडी की गई थी। जिसके बाद बीते दिन  शकीर अहमद ने थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि महाराष्ट्र के अकोला जिला के रहने वाले शैय्यद तनबीर उल्लाह ने उनके साथ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने इसी तरह की घटना कई अन्य व्यक्तियों के साथ भी की थी।

 शिकायतकर्ता ने बताया कि जालसाज के झांसे में आकर 11 दिनों तक वह अपनी पत्नी के साथ 08 जून से 19 जून तक  मुम्बई में भटकते रहे। जिससे हमारी हज यात्रा तो नही हो सकी। लेकिन हमें मानसिक और आर्थिक क्षति जरूर पहुंची है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि बिजुरी पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 406, 409 और 420 का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की। वहीं विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम ने आकोट जिला आकोला महाराष्ट्र से आरोपी सैय्यद तनबीर उल्लाह को गिरफ्तार करते हुए बिजुरी थाना लाया गया। जहां आरोपी से पूंछताछ करते हुए साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m