न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। लग्जरी कार में उड़ीसा से शहडोल गांजा की खेप लेकर जा रहे गांजा तस्करों को अनूपपुर जिले की पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा है। पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने 14 लाख 12 हजार का कीमती गांजा एवं मशरूका जब्त कर कार्रवाई की है। वही गांजा तस्कर के गिरोह का एक सदस्य मौके का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी अनूपपुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।  

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर उमड़ी भीड़, हाथरस हादसे के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, काम नहीं बाबा की अपील 

दरअसल उड़ीसा से गांजा लेकर शहडोल की ओर जा रही एक लग्जरी कार को जिले की कोतमा पुलिस ने कोतमा-भालूमाड़ा रोड स्थित कदमटोला के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा है।  गांजा लोड कार में 7 लाख कीमत की 70 किलो गांजा जब्त कर मौके पर दो आरोपियों महेन्द्र उर्फ बिन्दा सोनी  व अंगद सिंह गोड़  को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए विनय सोनी उर्फ गुड्डी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

हाथरस हादसाः यूपी के भोले बाबा की तलाश में पुलिस ने MP के आश्रम में दी दबिश, सेवादारों ने दी यह जानकारी

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गांजा लेने उड़ीसा के जशपुर गए थे। जहां से कार में गांजा भर कर शहडोल जिले के ब्यौहारी में किसी हजारी साकेत के यहां जा रहें थे। जब पुलिस ने कार रोकी तो इस दौरान गांजा भरी कार को फॉलो अप में लगी कार मौके से भाग निकली, जिसमे सद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ द्वारा पॉयलेटिंग की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों महेन्द्र उर्फ बिंदा सोनी, अंगद सिंह गोड़ पिता सुरेश सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 3 आरोपी विनय सोनी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल, सद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ एवं हजारी साकेत निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

MP Weather Update: प्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया की 2 आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई हैं। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m