न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां डिलीवरी के बाद पति पत्नी अस्पताल में नवजात शिशु को छोड़कर भाग खड़े हुए। इसके बाद नवजात बच्ची को सफाईकर्मी लेकर रफूचक्कर हो गई। अस्पताल से बच्ची गायब होने के बाद बवाल मच गया। अस्पत्ला प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को ढूंढ निकाला। इस दौरान टीआई की पत्नी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए नवजात को न सिर्फ नए कपड़े पहनाए बल्कि दूध भी पिलाया। बच्ची को परिजन के हवाले कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 सितंबर को उरतान ग्राम की गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था। जहां सुबह नवजात शिशु को जन्म दिया। जन्म के दो दिन तक महिला और नवजात हॉस्पिटल में भर्ती थे। 9 सितंबर को महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद पति पत्नी नवजात को अस्पताल में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद सफाई कर्मी बच्चे को लेकर अस्पताल से रफूचक्कर हो गई। 16 सितंबर शनिवार को दादी अपने पोती को देखना चाही तो स्टाफ नर्स और सफाई कर्मी ने अपने पास बच्चा ना होना बताया। नर्स और सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण बच्चा गुम होने की खबर नगर में फैल गई।

Read more- MP के उफनते नाले में कार सहित बहे UP के 4 युवक: एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी, जिन दो युवकों को बचाया वह भाग निकले

मामले ने तूल पकड़ लिया और बच्चे गुम हो जाने की आशंका को लेकर परिवार ने खंड चिकित्सा अधिकारी से मिल कर बच्चा दिलाने की मांग की। चिकित्सा अधिकारी ने सीसीटीवी की फुटेज जांच कर कोतमा थाना में बच्चे के गुम हो जाने की सूचना दर्ज कराई। सफाई कर्मी द्वारा बच्चे ले जाने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। परिवार ने नर्स के कहने पर सफाई कर्मी पर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस सीसीटीवी की छानबीन कर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर नवजात को ढूंढ लिया। पुलिस से जानकारी के अनुसार बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा जाएगा और आगे की विवेचना की जाएगी। जानकारी सुंदरेश सिंह मरावी, थाना प्रभारी कोतमा ने दी।

Read more- स्टूडेंट्स का प्रदर्शन: स्कूल शिफ्टिंग को लेकर विद्यार्थियों का विरोध, दूरी के कारण नहीं जाना चाहते हमीदिया स्कूल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus