न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां पति ने पहले पत्नी पर जनलेवा हमला कर खुद फांसी पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

BJP कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा: तुलसी सिलावट पर अवैध वसूली और लोगों पर झूठे केस दर्ज करवाने के लगाए आरोप, जानिए सफाई में मंत्री ने क्या कहा ?

दरअसल, अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के दूधमनिया टोला निवासी रामप्रसाद सिंह गोड़ अपनी पत्नी इंद्रवती के साथ कोतमा थाना क्षेत्र के लहसुई में किराये के माकान में रहकर मजदूरी करते था। आज किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे इंद्रवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद रामप्रसाद सिंह गोड़ ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Exclusive Video: कूनो नेशनल पार्क में गूंजी ‘किलकारी’, चीता ‘आशा’ ने दिया 4 बच्चों को जन्म, पीएम मोदी ने दिया था नाम

पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भराया गया भर्ती

घायल इंद्रवती को अनूपपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने पर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।वही इस पूरे मामले में कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। इसलिए महिला का बयान नहीं हो पाया है। परिवार जनों को बुलाया गया है, उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bhopal News: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर प्रबंधन को नोटिस, बीजेपी पार्षद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर की थी कार्रवाई की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus