
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में होली के दिन पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। बताया गया कि पति अपनी घर वाली के चरित्र पर संदेह करता था। इसे लेकर उसने बेदर्दी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कातिल पति को दबोच लिया है।
यह पूरी घटना बिजुरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, होली के दिन पत्नी पुनिया साव अपने पड़ोस में रिश्तेदार के घर पर बैठी थी। इस दौरान पति बुद्धसेन साव आया और उसे घर चलने के लिए कहा, इस पर पत्नी ने मना किया। जिसके बाद पति आक्रोशित हो गया और उसे घसीटकर सड़क पर ले गया।
ये भी पढ़ें: एक घंटे तक कमरे में बंद थी SDOP, आग लगाने की थी कोशिश… अंकिता ने बताई मऊगंज में हुए खौफनाक मंजर की पूरी कहानी, हिंसा के विरोध में आज रीवा बंद
इलाज के दौरान तोड़ा दम
बुद्धसेन ने पुनिया की सड़क पर जमकर पिटाई की। लात-घूसों से पीटा और पटक दिया। जिससे पुनिया के पेट और सीने में गंभीर चोट आई। परिजन आनन फानन में उसे बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतिका के भाई ने पुलिस को दी जानकारी
मृतिका के भाई महेश प्रसाद साव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी बिजुरी ने विशेष टीम बनाई और 24 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
ये भी पढ़ें: क्राइम सीरियल देखकर बनाया प्लान: पत्नी को सुला दी मौत की नींद, पति बोला- सड़क हादसे में गई जान, ऐसे हुआ कत्ल का खुलासा
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि होली के दिन महेश पाव ने सूचना दी कि पुनिया बाई का उसके पति बुद्धसेन पाव ने चरित्र संदेह पर हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पुनिया अपने रिश्तेदार के घर बैठी थी। इस दौरान बुद्धसेन आया और उसे घर चलने के लिए बोला, मना करने पर वह आक्रोश हो गया।
पैर से सीने पर मारा
बुद्धसेन अपनी पत्नी पुनिया को घसीटकर सड़क पर ले गया और पैर से सीने पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को 17 मार्च (सोमवार) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें