न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के चचाई थाना अंतर्गत गांधीनगर में एसईसीएल के ठेका श्रमिक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. परिजनों का आरोप है कि शारदा ओपन कास्ट माइंस में काम कर रही मेनशोल कंपनी के जीएम की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है.

सिंडिकेट गोलीकांडः क्राइम ब्रांच ने आरोपी हेमू ठाकुर को किया गिरफ्तार, आरोपी को BJP के एक बड़े नेता का था संरक्षण प्राप्त

अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी मोइनुद्दीन जो कि एसईसीएल सोहागपुर अंर्तर्गत संचालित शारदा ओपन कास्ट माइन्स में काम कर रही हाइवाल कंपनी के आधीन मेनशोल कंपनी में काम करता था. सोमवार को उसने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने  मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतक की पत्नी का आरोप है कि कंपनी के जीएम उसे अक्सर प्रताड़ित करते थे, जिसके कारण पति कई दिनों से परेशान थे. वो अक्सर बताते थे कि जीएम राम उजागर पांडेय से परेशान करते हैं.

पेटलावद ब्लास्ट के सभी आरोपी बरीः कमलनाथ ने शिवराज सरकार को ट्वीट कर घेरा, पूछा- सरकार बताए 78 मौतों का दोषी कौन?

वहीं इस मामले में मेंनशोल कंपनी के जीएम राम उजागर पांडेय का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है, जिस व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है उसके बार में कोई जानकरी ही नहीं है. वह हमारी कंपनी में काम भी नहीं करता था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. आगे जांच के बाद जो भी तत्थ सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus