न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां कोयला खदान में पत्थर में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतमा थाना क्षेत्र की है। जहां जेएमएस कंपनी की कोयला खदान में खुदाई के दौरान पत्थर गिर गया, जिसकी चपेट में सच कुमार जायसवाल (22) आ गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नशे के सौदागारों पर पुलिस का शिकंजा: 2 महिला तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा जब्त
बताया जा रहा है कि खुदाई कार्य के दौरान मौके पर इंजीनियर और अन्य उच्च अधिकारी नहीं थे। वहीं मजदूरों को बिना प्रशिक्षण और बिना सुरक्षा उपकरण कार्य करवाया जा रहा था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए है। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक