न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अमरकंटक स्थित बर्फानी धाम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास को धोखाधड़ी के एक मामले में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करौली जिले टोडामिल पुलिस ने गुरुवार को फर्जी वसीयत बनाकर ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के आरोप में महामंडलेश्वर बालयोगी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

MP में आसमानी कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, एक मासूम की हालत गंभीर

दरअसल, महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास पर आरोप है कि वो बर्फानी ट्रस्ट के निर्माता और कर्ताधर्ता बर्फानी बाबा के निधन बाद 2020-21 में कूट रचित तरीके से वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार कर आश्रम पर कब्जा कर लिया है। बर्फानी ट्रस्ट के सदस्य रमेश्वरदास ने इसकी शिकायत राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत के बाद राजस्थान पुलिस ने राजेंद्रग्राम निवासी स्टांप वेंडर से संपर्क कर मामले की जांच की, तो वसीयतनामा में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई और गुरुवार को देर शाम लक्ष्मणदास बालयोगी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई।

Barwani News: 12 देसी पिस्टल और 3 कट्टे के साथ 2 आरोपी अरेस्ट, सिगलिकर से खरीदकर ले जा रहे थे धार

टोडामिल थाने के एसएचओ बृजेश मीणा ने बताया कि राजस्थान के करौली जिले के ग्राम बालाजी में बर्फानी बाबा की संपत्ति के कूटरचित दस्तारवेज बनाकर हड़पने की शिकायत रमेश्वरदास ने वर्ष 2020-21 में किया था, जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467,468, 471,120 बीआईपीसी की धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर जांच की गई। मामले की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने कई बार बालयोगी लक्ष्मणदास बुलाया, लेकिन बालयोगी उपस्थित नहीं हुए। जिस पर गुरुवार को उनको बर्फानी आश्रम अमरकंटक से गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं इस मामले में अनूपपुर के अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि बाबा के खिलाफ कूट रचित कर वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार मामला राजस्थान के टोडामिल थाने में पंजीबद्ध था, जिससे वहां की पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

प्रशासन की छवि धूमिल करने पर एक्शन: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घटिया सामान देने पर 4 फर्म ब्लैक लिस्टेड, कलेक्टर ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus