न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस की मार से आहत होकर एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। नाबालिग ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामल में परिजनों ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के सिलपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि किसी मामले में गांव में डायल- 100 आई थी, इस दौरान हैपी पिता माखन प्रजापति मोबाइल से वीडियो बना रहा था, जिस पर एक पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे मारा। इससे आहत होकर वह घर पहुंचा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ASI हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन: फरार ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार, ब्यौहारी TI लाइन अटैच, पीड़ित परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की सहायता राशि

फंदे पर नाबालिग को लटकता देख परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अब मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जबकि एएसपी इसरार मंसूरी का कहना है कि मामले में मजिस्ट्रेटरियल जांच और कार्रवाई की जाएगी।

3 दिन में पांचवी लूट: दुकानदार की चेन छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा, पुछताछ में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H