न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाले अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही बहस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, एक दिन पहले अनुपपुर में कमलनाथ का दौरा था। कमलनाथ के जाने के बाद कोतमा विधायक और कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने कार्यकर्ताओं व विधायक के बीच झड़प का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आप साफ तौर पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि विधायक सराफ कार्यकर्ताओं से बहस के दौरान कितने उत्तेजित हो गए थे, ऐसा लग रहा कि यदि उनके सुरक्षा गार्ड उन्हें नहीं रोकते तो वे उनके साथ मारपीट कर देते।

खुशखबरी: भोपाल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, हफ्ते में 3 दिन भरेगी उड़ान

इस वजह से हुई बहस

कहा जा रहा है कि कल जब कमलनाथ वापस भोपाल जाने के लिए हेलीपैड जा रहे थे, इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से मिलाने के लिए उनको रुकवाया था, लेकिन विधायक सुनील सराफ ने काफिले को नहीं रुकने दिया। इसी दौरान कुछ लोगों के पैर में चोट भी आई। कमलनाथ के जाने के बाद विधायक सुनील सराफ कार्यकर्ताओं के सामने डॉन वाले अंदाज में पेश आते हुए झड़प करते हुए दिखाई दिए। इस घटनाक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।

MP में बीजेपी के इस नेता के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें: कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे पीसीसी दफ्तर, बंद कमरे में हो रही चर्चा

विवादों से पुराना नाता

बता दें कि विधायक सुनील सराफ का विवाद से पुराना नाता रहा है। हाल ही में रेल यात्रा के दौरान उन पर एक महिला ने बदसलूकी करने के आरोप लगाए थे। इसके कुछ दिन बाद ही वो रिवावल्वर चलाने दिखे थे। तब भी खूब बवाल मचा था।

UPSC Result: एमपी की बेटी स्वाति शर्मा को मिली 15वीं रैंक, बधाई देने वालों का लगा तांता

वहीं इस पूरे मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। कुछ कार्यकर्ता, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलना चाहते थे, सुनील सराफ गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे, इसी बीच कुछ कार्यकर्ता एवं विधायक के साथ कहा सुनी हुई, लेकिन किसी की मनसा गलत नहीं थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus