नयामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सबसे धनी नगर पालिका बिजुरी में जब नपा द्वारा वार्ड की सफाई नहीं कराई गई तो यहां की महिला पार्षद ने स्वयं सफाई का जिम्मा अपने कंधे पर ले लिया। महिला पार्षद का सफाई करते वीडियो अब वायरल हो रहा है।

मेट्रो बस ने बाइक को मारी टक्कर: एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा  

मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पास जमा हुए कचरे को नगर पालिका द्वारा नहीं उठाया जा रहा था। जिससे वार्ड वासी काफी नाराज थे। जिसके बाद वार्ड नंबर 5 की महिला पार्षद अन्नू देवी ने खुद लोगों के साथ मिलकर साफ़-सफाई की। उन्होंने एक ट्रैक्टर बुलवाकर जमा कचरे को उसमे डाला। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ हरकत में आए और उस जगह की अच्छे से सफाई कार्रवाई।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus