न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। हमारे समाज में कई माता-पिता ऐसे हैं जो एक बच्चे के लिए तरसते हैं, तो कहीं कुछ ऐसे भी निर्दयी होते हैं जो बच्चों को जंगलों में फेंक देते हैं। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां निर्दयी अज्ञात परिजनों ने एक नवजात को जिंदा ही मरने के लिए जंगल में फेंक दिया।
इसे भी पढ़े: उज्जैन के काल भैरव मंदिर में हंगामा: नशे में धुत युवक ने महिला श्रद्धालुओं से की अभद्रता, सुरक्षाकर्मियों ने कर दी पिटाई
नवजात काफी समय तक तड़पता रहा, इसी बीच जंगल में राहगीरों ने उसकी आवाज सुनी और उसे उठा कर मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नवजात बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल बिजुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़े: एक्सक्लूसिव वीडियो: और देखते ही देखते कार जमीन के अंदर समा गई, कार को क्रेन की मदद से निकाला बाहर
प्राथमिक चिकित्सालय बिजुरी के डॉक्टर मनोज सिंह ने कहा कि नवजात का जन्म 3-4 दिन पहले हुआ है। बच्चे की नाभि में एक टैग भी लगा हुआ है। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की बच्चे की डिलेवरी किसी अस्पताल या नर्सिंग होम में कराई गई है। बदनामी के डर से नवजात को जंगल में छोड़ दिया गया है। फिलहाल नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक