न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर पंचायत समन्वय अधिकारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण प्रगति के आधार पर पीसीओ का वेतन काटा जा रहा है। साथ ही अधिकारियों द्वारा वेतनवृद्धि रोकने और निलंबन की कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है। जबकि पीएम आवास की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जाती है। इसमें उनका कोई नियंत्रण रही रहता है।
पीसीओ संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार मरकाम बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण कार्य की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जाती है। राशि निकालने में न तो पीसीओ और न ही पंचायत का कोई नियंत्रण है। ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। साथ ही सीएम हेल्पलाइन शिकायत बन्द न होने पर पीसीओ का वेतन काटने और अन्य कार्रवाई की जा रही है, जबकि योजना में मांग आधारित शिकायतें पंचायतों से सम्बंधित होती है।
पीसीओ संघ का यह भी आरोप है कि ट्रांसफर पर रोक होने के बावजूद पीसीओ का ट्रांसफर किया जा रहा है और दूसरे जनपदों में अतिरिक्त कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है, जो गलत है।
मवेशियों से लदा एक ट्रक जब्त
इधर, अनूपपुर की फुनगा पुलिस ने मवेशियों से लदा एक ट्रक पकड़ा है। मवेशियों को कटिंग के लिए बूचड़खाना ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखकर ट्रक को छोड़कर तस्कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें