न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने और शराब के नशे में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न करने वाले सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव का मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत किया है।

रणजी ट्रॉफी: मध्यप्रदेश के टॉप ऑर्डर की जोरदार बल्लेबाजी, मुंबई के 374 रन के जवाब में बनाए 123 रन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने और नशे की हालत में मतदान प्रशिक्षण में हंगामा करने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत बिजौरी के सचिव हरविंद सिंह को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग 2 नियम 4 के तहत निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

सड़क के लिए सड़क पर उतरे लोगः भू-माफिया ने रास्ते पर खड़ी कर दी दीवार, लोग बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

वहीं जिला पंचायत सीईओ रावत ने आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत खाटी के सचिव लामू प्रसाद यादव को ग्राम पंचायत बिजौरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

अवैध हथियारों की तस्करीः 3 पिस्टल, 1 रिवाल्वर और 5 जिंदा कारतूस जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने के उद्देश्य से हो रही थी सप्लाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus