न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शोरूम मालिक की बांध में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के साथ अमरकंटक के शंभूधारा बांध नहाने गया था। नहाने के दौरान वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ग्राम धिरौल देवहरा थाना चचाई निवासी और TVS शोरूम के मालिक गजेंद्र पटेल 26 अपने साथी मनीष, पवन, राजेश और आलोक के साथ शनिवार की सुबह अमरकंटक घूमने निकले थे। सभी दोपहर 2 बजे पिकनिक स्पॉट शंभूधारा पहुंचे। जहां कुछ साथी खाना खा रहे थे, कुछ शंभूधारा में नहा रहे थे। इसी दौरान गजेंद्र भी जलाशय में कूदा, लेकिन वह जलाशय से बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर तक साथियों ने तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद इसकी सूचना अमरकंटक थाना पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल से हादसे की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी। एसडीआरएफ की टीम मृतक को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पार्षद कान्हा तिवारी, पुष्पराजगढ़ एसडीएम, अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा, अमरकंटक के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। इस मामले में जिला होमगार्ड प्रभारी जेपी उइके ने बताया कि रात में ही गोताखोरों की टीम गजेंद्र पटेल की तलाश करेगी। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। खबर लिखे जाने तक गजेंद्र का शव नहीं मिल सका था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक