न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नाबालिग युवक से थाने में मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में ASP ने SI को लाइन अटैच कर दिया है। पिता की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।
इस मामले में ASP इसरार मन्सूरी ने बताया कि कोतवाली थाने में पदस्थ SI मंगला प्रसाद दुबे के खिलाफ पीड़ित के पिता कमलेश यादव निवासी ग्राम सीतापुर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि 26 अप्रैल की रात SI, हेड कांस्टेबल शेख रसीद, महेंद्र राठौर, मनोज गुर्जर और ड्राइवर दिनेश पाटिल कमलेश यादव के घर पहुंचे थे। इन्होंने कहा कि एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने रेत जब्ती कार्रवाई के लिए भेजा है। जिसके बाद उन्होंने कमलेश यादव से गाली-गलौज करने, जिसका वीडियो उनका बेटा बना रहा था।
वीडियो बनता देख पुलिस वालों ने उसके बेटे से मोबाइल छुड़ा लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस वालों ने जबरन नाबालिग को गाड़ी में बैठा कर थाना ले आए। जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और वीडियो को डिलीट करवाया गया। शिकायतों पर निष्पक्ष जांच के लिए एसआई को कोतवाली थाना से पृथक करते हुए लाइन ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन अनूपपुर रवाना किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H