न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। तकनीक और विज्ञान के इस युग में लोग झाड़फूंक पर आंख बंदकर विश्वास कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला अनूपपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला। जंहा एक स्कूली छात्रा को जहरीले सांप ने काट लिया ,जिसे उपचार के दौरान परिजन और शिक्षक मिलकर अस्पताल में ही झाड़-फूंक कराने लगे। उन्हें ऐसा करने से मना करने की बजाय अस्पताल प्रबंधन इसे बढ़ावा देकर सबकुछ देखता रहा,और अस्पताल में झाड़फूंक का यह खेल बदस्तूर जारी रहा।

OMG ! जब सिक्कों से भरी दो बोरी लेकर थाने पहुंचा शख्स, गिनने में निकला पुलिस का पसीना, जानें क्या है पूरा मामला

अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाडीखार हाईस्कूल मे कक्षा आठवी की छात्रा प्रार्थना सिंह है जो सुबह लगभग 9 बजे आज स्कूल गई थी और स्कूल परिसर के अंदर उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया।  जिसे इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल के बेड में ही झाड़-फूंक और सांप के काटे स्थान को मुंह से चूस कर जहर निकालने का अंधविश्वासी खेल शुरू हो गया था। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया।  

हादसे को आमंत्रणः बारिश से पुल के ऊपर की दीवार गिरी, खतरों के बीच गुजरे रहे लोडिंग और 4 पहिया वाहन

छात्रा का झाड़-फूंक करने आए व्यक्ति वहां मुंह से जहर निकालता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है। वहीं आसपास देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इधर हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर नर्स कर्मचारी झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति को जहर निकालते हुए देखते रहे। बजाय ओझा को रोकने के मूकदर्शक बने रहे। 

MP: बीजेपी नेता नंदकिशोर वर्मा बने राज्य केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष, सरकारी ने जारी किया आदेश

जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार अवधिया ने इस मामले में बताया कि मैंने वहां डॉक्टर से जानकारी लेनी चाही। लेकिन उनको झाड़-फूंक की कोई जानकारी नहीं थी। मरीज अभी भी भर्ती और उसका इलाज जारी हैं। बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसमे सर्पदंश के बाद झाड़फूंक करते देखा गया हो। इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इस तरह के मामले सामने आ चुके है। जिसमे कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। बावजूद लोग इससे सबक लेने के बजाय अभी भी अंधविश्वास के ही फेर में पड़े हुए है। 

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus