न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आने से एक डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बच्चा आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला: बजरंग दल के छह नामजद समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में रहने अरनव पटेल उम्र डेढ़ साल अपने घर के आंगन में खेल रहा था। पिता सतीश पटेल एवं माता आरती पटेल दोनों बगल के ही एक और दीवार की रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। लगातार हो रही बारिश की वजह से पुरानी दीवार कमजोर हो चुकी थी। बच्चा खेलते खेलते उस दीवार के पास आया, तभी वह दीवार ढह गई । जिसमें बच्चा उसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर लाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।
वही इस पूरे मामले में डॉक्टर खेस शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि बच्चा जब जिला अस्पताल अनूपपुर आया। तब उसकी सांस नहीं चल रही थी। फिर भी हमने 20 मिनट तक सीपीआर अन्य तरीकों से बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक